Ranbir Kapoor की बहन Riddhima हों या Sanjay Dutt की बेटी Trishala, फिल्मों से दूर रहीं ये स्टारकिड्स
नव्या नवेली नंदा: बच्चन खानदान से नाता रखने वाली नव्या ने भी फिल्मों में ना आकर अपनी अलग राह चुनी. वह अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा की बेटी हैं. महानायक के खानदान से ताल्लुक रखने के बावजूद उन्होंने फिल्मों में जगह नहीं बनाई. 23 साल की नव्या एक बिजनेसवुमन हैं.
त्रिशाला दत्त: संजय दत्त की बेटी त्रिशाला भी फिल्मों में नहीं आईं. वह अमेरिका में सायकोथेरेपिस्ट हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो त्रिशाला फिल्मों में आना चाहती थीं लेकिन उनके पिता संजय दत्त को ये मंजूर नहीं था.
रिद्धिमा कपूर साहनी: ऋषि कपूर-नीतू कपूर की बेटी और रणबीर की बड़ी बहन रिद्धिमा ने भी फिल्मों में एंट्री नहीं की. उन्हें काफी फ़िल्मी ऑफर्स मिले थे लेकिन उन्होंने इसमें दिलचस्पी नहीं दिखाई. रिद्धिमा पेशे से ज्वेलरी डिज़ाइनर हैं.
अंशुला कपूर: बोनी कपूर की बेटी और अर्जुन कपूर की बहन अंशुला ने भी फिल्मों में काम करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. वह गूगल इंडिया में एक हाई पोजीशन पर काम कर चुकी हैं. मौजूदा समय में वह एक फैनकाइंड नाम का फंडरेजिंग प्लेटफॉर्म चलाती हैं.
शाहीन भट्ट: आलिया भट्ट की बड़ी बहन और महेश भट्ट की बेटी शाहीन भी फिल्मों से दूर ही रहना चाहती हैं क्योंकि एक्टिंग में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है. वह एक राइटर हैं और उन्होंने डिप्रेशन पर एक बुक भी लिखी है.