Thalaivi से Sooryavanshi तक, Covid-19 के कारण रिलीज नहीं हो पा रही हैं ये बॉलीवुड फ़िल्में
साल 2020 में दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस ने ना सिर्फ लाखों लोगों की जान ले ली बल्कि कई रोजगारों को भी चौपट कर दिया. कोरोना की मार से फिल्म इंडस्ट्री भी अछूती नहीं रही, देश में लगे 2 बड़े लॉकडाउन का असर ये हुआ कि फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग के साथ ही रिलीज के लिए तैयार हो चुकीं फ़िल्में भी थियेटर नहीं पहुंच पाईं...बड़े बजट की ऐसी कई फ़िल्में हैं जिन्हें अब भी रिलीज का बेसब्री से इंतज़ार है. आइए डालते हैं एक नज़र …
थलाइवी : पॉलिटिशियन जयललिता की लाइफ पर बनी फिल्म थालाइवी इस साल 23 अप्रैल 2021 को रिलीज होना थी. हालांकि, देश में फैली दूसरी लहर के बाद इस फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया है. आपको बता दें कि लगभग 65 करोड़ के बजट से बनी थलाइवी में एक्ट्रेस कंगना रनौत मुख्य भूमिका में हैं.
83 : क्रिकेटर कपिल देव की लाइफ पर बन रही फिल्म 83 की रिलीज तीन बार टाली जा चुकी है. यह फिल्म 10 अप्रैल 2020 को रिलीज होने वाली थी, इसके बाद इसे 25 दिसंबर 2020 को रिलीज करने का प्लान बनाया गया आखिर में यह तय हुआ कि इसे 4 जून 2021 को रिलीज कर दिया जाएगा. हालांकि, अभी तक यह निश्चित नही है कि 83 कब रिलीज होगी.
चेहरे : अमिताभ बच्चन की बहुप्रतीक्षित फिल्म चेहरे की रिलीज भी कोरोना के चलते दो बार टाली जा चुकी है. यह फिल्म जुलाई 2020 में ही रिलीज होने वाली थी. हालांकि, कोरोना के चलते ऐसा संभव नहीं हो सका जिसके बाद फिल्म के मेकर्स ने एक बार फिर 9 अप्रैल 2021 को फिल्म को रिलीज करना चाहा लेकिन तब तक देश में दूसरी लहर आ चुकी थी. चेहरे की रिलीज को फिलहाल टाल दिया गया है.
सूर्यवंशी : बड़े स्टार्स से सजी फिल्म सूर्यवंशी को वैसे तो इसी साल 30 अप्रैल को रिलीज होना था लेकिन कोरोना के चलते इस फिल्म की रिलीज भी अनिश्चित काल के लिए टाल दी गई है. आपको बता दें कि सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के साथ ही अजय देवगन और रणवीर सिंह नज़र आएंगे.