रीयल लाइफ में प्लेन उड़ा सकते हैं ये बॉलीवुड के बड़े स्टार्स, Amitabh Bachchan से लेकर Shahid Kapoor तक का नाम है शामिल
बॉलीवुड में कई एक्टर्स ऐसे हैं जो एक्टिंग के साथ साथ कुछ अन्य क्षेत्र के काम करने में भी माहिर हैं. यहां तक कि वे रियल लाइफ में प्लेन भी उड़ा सकते हैं. नीचे की स्लाइड में जानें, ऐसे कौन से एक्टर्स हैं, जिन्होंने प्लेन उड़ाने की ट्रेनिंग ली है.
सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ट्रेंड पायलट हैं. उन्होंने यह कौशल सीखा क्योंकि वह भारतीय वायु सेना में शामिल होना चाहते थे. उन्होंने बताया था कि वह प्लेन को सुरक्षित रूप से लैंड कराने में भी सक्षम हैं.
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को एक वीडियो में प्लेन उड़ाते हुए देखा गया था. उस दौरान वह अपनी फिल्म 'चंदा मामा दूर के' की तैयारी कर रहे थे. हालांकि, उनकी ये फिल्म पूरी नहीं हो सकी.
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने प्लेन उड़ाने की ट्रेनिंग ली थी. उन्होंने अपनी फिल्म मौसम के लिए प्लेन उड़ाना सीखा था. फिल्म के बाद शाहिद ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह अकेले प्लेन उड़ा सकते हैं.
एक्ट्रेस गुल पनाग एक प्रोफ़ेशनल पायलट हैं और उसके पास लाइसेंस भी है. वह हमेशा से पायलट बनना चाहती थी.
अजित कुमार को प्यार से थाला अजित के नाम से जाना जाता है, जो कॉलीवुड में सबसे प्रसिद्ध अभिनेताओं में से एक हैं. साउथ के अभिनेता अजित कुमार भी एक ट्रेंड पायलट हैं और हमेशा से पायलट बनना चाहते थे.
एक्ट्रेस असिन ने इटली में छुट्टियां बिताने के दौरान सी-प्लेन से प्लेन उड़ाने का हुनर दिखाया था. उन्होंने प्लेन उड़ाकर अपने अनुभव को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था.
एक्टर विवेक ओबेरॉय ने कृष- 3 फिल्म में अपनी भूमिका के लिए सेसना (Cessna) प्लेन उड़ाना सीखा था.