The Kapil Sharma Show में दिखेंगी Shershaah की टीम, सामने आई Sidharth Malhotra और Kiara Advani की पहली झलक
12 अगस्त को ओटीटी पर रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शेरशाह के चर्चे इतने दिनों बाद भी खूब हो रहे हैं. वहीं अब शेरशाह की टीम द कपिल शर्मा शो में नजर आने वाली है.
आज फिल्मसिटी में शेरशाह के लीड स्टार्स को स्पॉट किया गया. सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की तस्वीरें कपिल शर्मा शो के सेट से सामने आई हैं.
इन तस्वीरों में दोनों ही काफी खूबसूरत और स्मार्ट लग रहे हैं. इस दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा ब्लैक पैंट और ब्लैक शर्ट में दिखे जिस पर उन्होंने बेहद स्टाइलिश लेदर जैकेट कैरी की थी.
वहीं कियारा आडवाणी की बात करें तो वो तो हर ड्रेस में ही बेमिसाल लगती हैं. और इस बार वो कपिल के शो में परी बनकर पहुंचीं. कियारा ने व्हाइट कलर का लहंगा पहना था जिसकी खूबसूरती को येलो दुपट्टा खूब बढ़ा रहा था.
शेरशाह में सिद्धार्ध मल्होत्रा ने करगिल में शहीद हुए कैप्टन विक्रम बत्रा का रोल प्ले किया है तो वहीं कियारा आडवाणी डिंपल चीमा के किरदार में हैं.
फिल्म की स्क्रिप्ट से लेकर सिद्धार्थ-कियारा के अभिनय तक की जमकर तारीफ की जा रही है और द कपिल शर्मा शो में अब शूटिंग से जुड़े किस्सों को याद किया जाएगा