Kantara के विवादों के बीच सिद्धि विनायक मंदिर पहुंची फिल्म की स्टारकास्ट, देखें तस्वीरें
बॉलीवुड में एक के बाद एक साउथ और कन्नड़ फिल्मों के हिंदी डब वर्जन दर्शकों के बीच खूब पापुलैरिटी हासिल कर रहे हैं.
और अब इस लिस्ट में ऋषभ शेट्टी की फिल्म कंतारा का नाम भी जुड़ता नजर आ रहा है.
फिल्म कंतारा के मेकर्स पर इन दिनों मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. ऐसे में फिल्म की स्टारकास्ट को सिद्धि विनायक मंदिर पर स्पॉट किया गया है.
ऋषभ शेट्टी अपनी फिल्म पर बप्पा का आशीर्वाद लेने सिद्धि विनायक मंदिर दर्शन करने नंगे पांव पहुंचे हैं.
साउथ स्टार्स की यही सादगी दर्शकों को उनके साथ जोड़े रखती है. ऋषभ शेट्टी की ये फिल्म इन दिनों टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है.
केजीएफ के बाद कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की कंतारा दूसरी सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है.
जानकारी के लिए बता दें कि कंतारा फिल्म ने देशभर में बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है. और ये गिनती दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है.
लेकिन इन सभी के बीच केरल के कोर्ट ने फिल्म के मेकर्स को फिल्म का सुपरहिट गाना 'वराह रूपम' को इस्तेमाल न करने का आदेश दिया है.