Deepika Padukone Birthday:आलीशान घर..लग्जरी गाड़िया, रियल लाइफ में करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं दीपिका पादुकोण, जानें नेटवर्थ
दीपिका पादुकोण ने साल 2007 में फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज वो बी-टाउन पर राज कर रही हैं. आज एक्ट्रेस के बर्थडे पर हम आपको दीपिका की लग्जरी लाइफ के साथ नेटवर्थ की जानकारी भी दे रहे हैं.
दीपिका पादुकोण हर फिल्म में लीक से हटकर किरदार निभाया और अपनी एक्टिंग का लोह मनवाया. यही वजह है कि आज वो बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं.
फीस की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार दीपिका आज एक फिल्म के लिए 15 से 16 करोड़ रुपए तक की भारी भरकम फीस चार्ज करती हैं.
इतना ही नहीं दीपिका एक्टिंग के अलावा कई बड़े ब्रांडस से भी मोटी कमाई करती हैं. वहीं ईटाइम्स के अनुसार दीपिका पादुकोण की टोटल नेटवर्थ 497 करोड़ रुपए हैं.
बता दें कि मुंबई में दीपिका पादुकोण का एक 4 बीएचके आलीशान अपार्टमेंट भी है. जिसकी कीमत करीब 16 करोड़ रुपए है.
गाड़ियों की बात करें तो दीपिका के गैराज में ऑडीक्यू7 और BMW 5 जैसी लग्जरी कारें शामिल हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें दीपिका पादुकोण जल्द ही फिल्म ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन के साथ नजर आएंगी. फिल्म 25 जनवरी 2024 को रिलीज होगी.