फ्लॉप होने के बाद भी कैसे इतनी लग्जरी लाइफ जीते हैं Uday Chopra? जाने- क्या है एक्टर की इनकम का जरिया
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 05 Jan 2024 11:34 AM (IST)
1
पिछले लंबे समय से फिल्मों से गायब चल रहे उदय चोपड़ा को आखिरी बार धूम 3 में देखा गया था.
2
यश चोपड़ा के बेटे होने के बावजूद उदय चोपड़ा एक्टिंग की दुनिया में कुछ खास कमाल तो नहीं कर पाए. मगर वह आज भी राजाओं वाली जिंदगी जीते हैं.
3
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यश चोपड़ा के बेटे उदय चोपड़ा का नेटवर्थ 40 करोड़ रुपये है. वह सालान 5 करोड़ के करीब की कमाई करते हैं.
4
अब सवाल ये उठता है कि जब इतनी कामई होती कैसे है? तो हम आपको बता दें कि उदय चोपड़ा अपने पापा की कंपनी में ही काम करते हैं.
5
वह वाईआरएफ एंटरटेनमेंट के सीईओ हैं. धूम एक्टर अपने बड़ा भाई के साथ काम करते हैं. यही वजह है कि वह एक रॉयल लाइफस्टाइल मेंटेन कर पाते हैं.