Farhan Akhtar Birthday Special: पहली शादी टूटी, दूसरी के बाद हनीमून की जगह थेरेपी लेने पहुंचा था एक्टर, अब जी रहा ऐसी जिंदगी
फरहान की पहली शादी चली नहीं और वो 2017 में अलग हो गए. इस शादी से उन्हें दो बेटियां हैं. इसके बाद फरहान ने शिबानी दांडेकर को डेट किया और 2022 में शादी की.
रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में शिबानी दांडेकर ने बताया था कि कपल ने सगाई के तुरंत बाद कपल थेरेपी लेनी शुरू कर दी थी. शादी के दो दिन बाद भी वो थेरेपी लेने गए थे.
शिबानी ने कहा, 'हमने सगाई से 6 महीने पहले या बाद में कपल थेरेपी लेनी शुरू कर दी थी. ये ऐसा था कि जो स्मार्ट थिंक साउंड कर रही थी.'
आगे शिबानी ने कहा, 'ये जिम जाने जैसा है. आपको इस पर काम करते रहना पड़ता है. हम कई सेशन लेते थे. कई बार तो ऐसा होता था कि हम अंदर जाते हैं और हमारे पास बात करते के लिए कुछ नहीं होता था. और कई बार बहुत सारी बातें होती थीं.'
शिबानी ने बताया, 'ऐसा समय भी था जब हम घर पर लड़ रहे होते थे और हमें पता होता था कि हमें थेरेपिस्ट से मिलना है.'
शिबानी ने बताया कि वो शादी के 2 दिन बाद ही थेरेपी लेने के लिए चले गए थे. शिबानी और फरहान की सोमवार को शादी हुई और उन्होंने बुधवार को थेरेपी की अपॉइंटमेंट ले ली थी.
शिबानी ने बताया कि जैसे ही वो अंदर गए तो थेरेपिस्ट शॉक्ड थे और उन्होंने कहा था 'आप लोग यहां क्यों हैं? आपने अभी 24 घंटे पहले ही शादी की है?' शिबानी और फरहान साथ में खुश हैं और अपनी शादीशुदा जिंदगी को अच्छे से चलाने के लिए पूरा एफर्ट डाल रहे हैं.