जब सलमान खान का डांस देख रो पड़ी थीं फराह खान! घंटों तक सिखाया, फिर हारकर हो गई थीं 'फरार'... जानें किस्सा
साल 2019 में 'सुपर डांसर' के पहले एपिसोड में फराह खान को पुराने दिन याद आ गए थे. इस दौरान उन्होंने बताया था कि उन्हें सलमान खान को उनके पहले स्क्रीन टेस्ट में से एक के लिए डांस सिखाने के लिए कहा गया था.
फराह खान ने कहा था- 'सलमान खान के पहले स्क्रीन टेस्ट के दौरान, मुझे सलमान को डांस सिखाना था. मैं सच में चार घंटे बाद भाग गई और रो पड़ी थी कि कोई तुम्हें डांस नहीं सिखा सकता, तुम्हें बिल्कुल भी नहीं आता.'
फराह ने आगे कहा- 'जब मुझे पता चला कि मेकर्स उन्हें फिल्म मैंने प्यार किया के लिए चुना है तो मैं हैरान रह गई और जब मैंने फिल्म देखी तो मैं ये देखकर और भी चौंक गई कि वो इसमें कितने अच्छे थे.'
बता दें कि मैशेबल इंडिया के साथ बातचीत में फराह खान ने कहा ने सलमान खान की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि 'दबंग' के गाना मुन्नी बदनाम हुई उनके पसंदीदा हुक स्टेप्स में से एक था.
फराह खान ने कहा था कि सलमान खान ने मलाइका अरोड़ा के साथ बहुत अच्छे से स्टेप्स किए थे.
बता दें कि सलमान खान ने 1989 की फिल्म 'मैंने प्यार किया' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ भाग्यश्री लीड रोल में थीं.
वर्कफ्रंट पर सलमान आखिरी बार 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'टाइगर 3' में नजर आए थे. इन दिनों वे अपनी फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग में बिजी हैं.