तापसी पन्नू की लाइफ में हुई नए प्यार की एंट्री, एक्ट्रेस बोलीं - ‘इससे मेरी पर्सनालिटी निखरती है’
‘थप्पड़’, ‘बेबी’ और ‘पिंक’ जैसी फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली तापसी पन्नू इस वक्त अपने यूनिक फैशन स्टाइल को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं.
दरअसल हाल ही में एक्ट्रेस को उनके पति मैथियास बो के साथ ओलंपिक 2024 में स्पॉट किया गया था. जहां पर एक्ट्रेस टीशर्ट के साथ साड़ी पहने नजर आई थी. उनका ये लुक फैंस काफी ज्यादा पसंद आ रहा है.
वहीं इससे पहले भी एक्ट्रेस को कई बार अलग-अलग तरीके से साड़ी पहने हुए देखा गया है. हम जिस प्यार की बात कर रहे हैं वो ये एक्ट्रेस का साड़ी लव ही है. जो अक्सर एक्ट्रेस शानदार तरीके से सोशल मीडिया पर फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं.
वहीं अब एक्ट्रेस ने अपने साड़ी लव को खुलकर बात भी की है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मैंने अपनी पर्सनैलिटी का एक नया पहलू ढूंढा लिया है.
एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि, मैंने जब से साड़ी पहनना स्टार्ट किया है, तब से मुझे ये एहसास हो गया है कि इसमें मेरी पर्सनैलिटी का एक अलग साइड दिखने लगा है. साड़ी कपड़े का एक टुकड़ा है जो आपके साइज़ के हिसाब से एडजस्ट हो सकता है, चाहे आपका साइज़ कोई भी हो और ये किसी भी मौके पर सूट कर सकता है.
तापसी ने साड़ी को लेकर ये भी कहा कि पता नहीं क्यों कुछ औरतें इसे कम्फर्टेबल नहीं मानती, जबकि ये तो सबसे ज्यादा आरामदायक है. तो मैं धीरे-धीरे साड़ियों को पहनने में अधिक सहज होने लगी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो 9 अगस्त को तापसी पन्नू की फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' रिलीज होने वाली है. इसके बाद वो 'खेल खेल में' में भी नजर आएंगी.