KL Rahul ने कम उम्र में ही अपने नाम कर लिए थे ये रिकॉर्ड, यहां जानें क्रिकेटर से जुड़े ये मजेदार फैक्ट्स
केएल राहुल जो कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान भी रहे हैं आज हम आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं. जो शायद ही आप जानते होंगे.
के एल राहुल का जन्म बेंगलुरू में हुआ और उनके माता पिता दोनों ही टीचर थे. के एल राहुल एक सभ्य और समृद्ध परिवार से ताल्लुक रखते हैं.
उन्होंने काफी कम उम्र में क्रिकेट शुरू कर दिया था. साल 2009-10 में के एल राहुल अनडर 19 वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा रहे थे.
इसके अलावा के एल राहुल ने रणजी ट्राफी में अपने धुआंदार रनों के चलते खूब वाहवाही बटोरी थी. इस पूरे टूर्नामेंट में के एल राहुल 1033 रन बनाए थे जो कि दूसरे सबसे ज्यादा रन थे.
साल 2014 में आरसीबी के लिए खेले थे के एल राहुल, उसी के बाद उन्हें भारतीय टीम एंट्री मिली और उन्होंने अपना पहला टेस्ट खेला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ.
इतना ही नहीं के एल राहुल के नाम आईपीएल में सबसे तेज 50 रन पूरे करने का रिकॉर्ड भी दर्ज है.
केएल राहुल आईपीएल में अकेले सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर भी हैं. उन्होंने एक पारी में 132 रन बनाए थे. जो कि ओवर ऑल वो चौथे स्थान पर हैं.
केएल राहुल काफी स्टाइलिश लाइफ जीते हैं और उन्हें टैटूज का भी काफी शौक है. उनके परिवार की बात करें तो माता-पिता के अलावा एक छोटी बहन है.