खानदानी रईस हैं केएल राहुल की दुल्हनिया, ससुर सुनील शेट्टी की कमाई है क्रिकेटर दामाद से तीन गुना से भी ज्यादा
सुनील शेट्टी ने अपनी इकलौती बेटी को विदा करने में किसी भी चीज की कमी नहीं रखी और इस शादी में पैसा भी दिल खोलकर पानी की तरह बहाया गया. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं इन स्टार ससुर और दामाद की कमाई के बारे में. (Photo- Instagram)
केएल राहुल और अथिया शेट्टी करीब 4 साल से रिलेशनशिप में हैं. राहुल ने 2014 में टेस्ट टीम में डेब्यू किया था. अथिया ने 2015 में फिल्म हीरो से बॉलीवुड डेब्यू किया था. (Photo- Instagram)
अथिया ने अपने करियर में महज 4 फिल्में की हैं, जिनमें से एक में वे मेहमान कलाकार थीं. अथिया की नेटवर्थ 29 करोड़ रुपए हैं. वहीं के एल राहुल की नेट वर्थ 30 करोड़ रुएप बताई जाती है. (Photo- Instagram)
इसके साथ ही बात करें केएल राहुल के ससुर और अथिया शेट्टी के पिता की तो सुनील आज भले ही आज फिल्मों में ज्यादा एक्टिव नहीं हैं. लेकिन आज भी सालाना वे 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई करते हैं. (Photo- Instagram)
सुनील शेट्टी की इनकम सोर्स की बात करें तो 'बार एंड क्लब' के अलावा, उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस 'पॉपकॉर्न एंटरटेनमेंट' और कर्नाटक के उडुपी सहित देश के कई शहरों में रेस्टोरेंट और होटल हैं. (Photo- Instagram)
इसके अलावा, उनका खुद का बुटीक है, जो कपड़ों की अपनी रेंज निकालता है. इतना ही नहीं, सुनील शेट्टी सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग की टीम मुंबई हीरोज के कप्तान भी हैं. (Photo- Instagram)
रिपोर्ट की मानें तो सुनील सालाना करीब 100 करोड़ रु. की कमाई करते हैं. सुनील के पास कई फ्लैट, गाड़ियां, कार, बाइक, रेस्टोरेंट हैं. इसके अलावा वो अपना एक प्रोडक्शन हाउस भी चलाते हैं. (Photo- Instagram)