Photos: ईशा गुप्ता ने एक बार फिर से बढ़ाया सोशल मीडिया टैंप्रेचर, शेयर की ऐसी-ऐसी तस्वीरें
हालांकि ईशा आजकल फिल्मों से ज्यादा फोटोशूट और सोशल मीडिया पर नजर आती हैं लेकिन फिर भी अपने फैंस को बखूबी वे खुश कर रही हैं. (Photo Credit: @egupta Instagram)
हॉटनेस के साथ साथ ईशा अपनी फिटनेट को लेकर भी खासा सीरियस रहती हैं. (Photo Credit: @egupta Instagram)
ईशा का इंस्टाग्राम अकाउंट देखें तो पूरा का पूरा उनकी ऐसी ही जबरदस्त तस्वीरों से पटा हुआ है. (Photo Credit: @egupta Instagram)
बता दें कि फिल्मों से ज्यादा ईशा अपनी हॉट तस्वीरों और बोल्ड अदाओं को लेकर फैंस के बीच छाई रहती हैं. (Photo Credit: @egupta Instagram)
इसके साथ ही ईशा गुप्ता की ये लेटेस्ट बिकिनी फोटो भी सोशल मीडिया यूजर्स के बीच टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है. (Photo Credit: @egupta Instagram)
बिकिनी पहने शीशे का आगे ने अपनी ये तस्वीर खुद क्लिक की है जो कि फैंस को दीवाना बनाने के लिए काफी है. (Photo Credit: @egupta Instagram)
बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने एक बार फिर से बेहद हॉट और बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की हैं. ईशा की ये बिकिनी फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. (Photo Credit: @egupta Instagram)