पिता धर्मेंद्र के निधन के बाद एयरपोर्ट पर दिखीं ईशा देओल, पैपराजी को जोड़े हाथ, चेहरे पर दिखी उदासी
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 23 Dec 2025 06:18 PM (IST)
1
ईशा देओल को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. एयरपोर्ट से उनकी फोटोज औ वीडियोज वायरल हैं.
2
ईशा को ब्लैक आउटफिट में देखा गया. उन्होंने बालों को खुला छोड़ा था.
3
ईशा को काला चश्मा लगाए देखा गया. उन्होंने गाड़ी से उतकर पैपराजी को पोज दिए.
4
ईशा ने पैपराजी को हाथ जोड़े और इसके बाद वो एयरपोर्ट के अंदर चली गईं.
5
इस दौरान ईशा के चेहरे पर उदासी दिखी. पिता के जाने के बाद ईशा खुद को संभाल रही हैं.
6
उन्होंने मां हेमा मालिनी के साथ दिल्ली में प्रेयर मीट भी रखी थी.
7
इस प्रेयरमीट में पॉलिटिशियन पहुंचे थे. ईशा देओल धर्मेंद्र की प्रेयरमीट में मां को संभालते दिखीं.