‘वो डिजर्व करती थी’, जब सनी देओल की बहन ईशा ने जड़ा था पॉपुलर एक्ट्रेस को थप्पड़, जानिए किस्सा
दरअसल ईशा देओल का ये किस्सा साल 2006 का है. जब उनकी फिल्म 'प्यारे मोहन' आई थी. इस फिल्म में ईशा के साथ फरदीन खान, विवेक ओबरॉय, अमृता राव भी अहम किरदार में थे.
वहीं जब फिल्म की शूटिंग चल रही थी एक दिन इसके सेट पर जमकर बवाल मचा था. क्योंकि ईशा देओल और अमृता राव के बीच उस वक्त खूब लड़ाई हुई थी.
खबरों के अनुसार दोनों के बीच की लड़ाई इतनी बढ़ गई थी कि बात हाथापाई तक जा पहुंचा और ईशा ने भरे सेट पर अमृता राव को थप्पड़ जड़ दिया था.
उस दौरान ईशा और अमृता ने इस किस्से पर कोई बात नहीं की थी. लेकिन अब कुछ वक्त पहले ईशा ने इस घटना पर खुलकर बात की और कहा कि, उस दिन मैंने जो किया था उसका मुझे कोई अफसोस नहीं है.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए ईशा ने कहा कि, ‘अमृता को थप्पड़ मारने का उन्हें कोई पछतावा नहीं है क्योंकि तब बात उनके आत्म सम्मान की थी. अमृता ने हद पार कर दी थी. इस हरकत मार खाने वाली ही थी. वो थप्पड़ डिजर्व करती थी.’ सवाल था.
ईशा देओल ने ये भी बताया था कि अमृता को अपनी गलती का एहसास भी हो गया था. जिसके बाद उन्होंने मुझसे माफी भी मांग ली थी. अब हमारे बीच रिश्ता ठीक है.
बता दें कि ईशा अभी भी एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय हैं. लेकिन अमृता राव सालों से बड़े पर्दे से दूर हैं.