Ed Sheeran ने Madhuri Dixit संग दिए ऐसे पोज, इन सेलेब्स संग भी हॉलीवुड सिंगर ने की खूब मस्ती
गौरी खान की इस पार्टी में माधुरी दीक्षित से लेकर मलाइका अरोड़ा तक नजर आईं. इस दौरान सिंगर ने धक-धक गर्ल के साथ क्यूट पोज दिया.
इस पार्टी में माधुरी दीक्षित के साथ उनके पति डॉक्टर नैने भी शामिल हुए. कपल मिलकर एड शीरन के साथ खूब मस्ती की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.
इस पार्टी में माधुरी और उनके पति के अलावा बॉलीवुड के और भी सेलेब्स नजर आए और जमकर एड के साथ मस्ती करते दिखें.
मलाइका अरोड़ा, फराह खान, आर्यन खान, हुमा कुरैशी से लेकर कई और सेलेब्स ने एड संग पोज दिए और उनका इंडिया में वेलकम किया.
इस पार्टी में जहां माधुरी दीक्षित हॉट रेड पैंट सूट में काफी स्टाइलशि और ग्लैमरस लगीं तो वहीं मलाइका अरोड़ा बॉडीकोन गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आईं.
मलाइका और माधुरी ने भी एक साथ काफी मस्ती की जो इस तस्वीर में साफ देखने को मिल रही हैं.
बता दें कि गौरी खान से पहले कपिल शर्मा ने भी एड शीरन के लिए एक ग्रैंड पार्टी होस्ट की थी. इस पार्टी में भी सितारों को मेला लगा था.