Ravi Kishan को जान से मारना चाहते थे पिता, 17 की उम्र में ही छोड़ दिया था घर, मां ने की घर से भगाने में मदद
रवि किशन ने हाल ही में ब्रूट संग बातचीत में पिता संग अपने खराब रिश्ते को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा भी किया है.
एक्टर ने बताया कि उनके पिता कभी नहीं चाहते थे कि वो एक्टर बनें. यहीं वजह थी कि दोनों के बीच रिश्ते खराब होने लगे थे.
रवि किशन ने बताया कि एक बार उन्होंने अपने घर के पास एक रामलीला में एक्ट किया था जिसके बाद उनके पिता ने उन्हें इसके लिए कड़ी सजा दी थी.
रवि किशन ने बताया कि उन्होंने अपने पिता की मार के चलते 17 साल की उम्र में ही घर छोड़ दिया था. इस चीज में रवि किशन की मां ने उनका साथ दिया था.
रवि किशन ने कहा- मेरे पिता जी मुझे बहुत बुरी तरह मारा करते थे. यहां तक वो मुझे जान से मार डालना चाहते थे और मेरी मां ये बात जानती थी कि वो ऐसा कर भी सकते हैं.
इसलिए ही मेरी मां ने मुझे कहा था कि भाग जाओं. रवि ने बताया कि वो सिर्फ 500 रुपये अपनी पॉकेट मनी से बचा कर मुंबई के लिए रवाना हुए थे.
रवि ने कहा कि उनके पिता ब्राह्मण पुजारी थे. उनकी मुझसे कुछ उम्मीदें थीं. मैंने हमेशा अपने पिता की मार को एक सीख की तरह लिया है जो उन्हें आज मदद कर रही है.
बता दें कि रवि किशन आज भोजुपरी के एक सुपरस्टार हैं. वहीं वो बॉलीवुड में भी लंबे समय से काम कर रहे हैं. रवि किशन ने अपनी एक्टिंग के दम खुद का एक नाम बनाया है.