Shah Rukh Khan ने क्यों रिजेक्ट की फरहान अख्तर की ‘डॉन 3’? वजह जान चौंक जाएंगे आप
फिल्म ‘पठान’ में अपना जलवा दिखाने के बाद शाहरुख खान अब ‘जवान’ के जरिए धमाल मचाने को तैयार है. लेकिन इसी बीच उनकी फिल्म ‘डॉन’ के पार्ट 3 को लेकर कुछ खबरें सामने आ रही हैं. हाल ही में फरहान अख्तर ने ये घोषणा कर दी है कि ‘डॉन 3’ में अब शाहरुख की जगह रणवीर सिंह नजर आएंगे.
जहां एक तरफ फरहान की इस घोषणा से कुछ लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स ये भी कह रहे हैं कि अगर फिल्म में शाहरुख खान नहीं है तो ये पक्का फ्लॉप होगी. ऐसे में हम आपको ये बताने वाले हैं कि आखिर क्यों शाहरुख ने इस फिल्म से खुद को अलग कर लिया है.
दरअसल बॉलीवुड हंगामा की खबर के अनुसार जब शाहरुख खान को फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई गई थी तो उन्हें ये ज्यादा पसंद नहीं आई थी. हालांकि ऐसा भी नहीं है कि शाहरुख ने इस स्क्रिप्ट को सिरे से नकार दिया था, लेकिन एक्टर इससे कनेक्ट नहीं कर पा रहे थे.
यही वजह है कि शाहरुख खान फरहान खान की इस फिल्म के लिए इनकार कर दिया. वहीं शाहरुख के इनकार के बाद उनके फैन को बड़ा झटका लगा है. उनका कहना है कि फिल्म में शाहरुख को ही होना चाहिए.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान बहुत जल्द फिल्म ‘जवान’ में नजर आने वाले है. जिसका ट्रेलर कुछ वक्त पहले ही रिलीज किया गया था. जो अभी भी सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. फैंस को फिल्म में एक्टर का लुक काफी ज्यादा पसंद आ रहा है.
वहीं ‘जवान’ के अलावा शाहरुख खान की पाइपलाइन में ‘डंकी’ (Dunki) भी है. की घोषणा की है. इसके अलावा भी एक्टर कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगे.