Diwali 2023: कियारा आडवाणी से लेकर परिणीति चोपड़ा तक...शादी के बाद पति संग पहली दिवाली मनाएंगी बॉलीवुड की ये ब्यूटीज
परिणीति चोपड़ा - इस लिस्ट का सबसे पहला नाम एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा का है. जिन्होंने 24 सितंबर को ही आप नेता राघव चड्ढा की दुल्हनियां बनी हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना पहला करवाचौथ सेलिब्रेट किया था.
वहीं अब एक्ट्रेस जल्द ही अपने पति और ससुराल वालों के साथ पहली दिवाली धूमधाम के साथ मनाने वाली हैं. जिसके लिए उन्होंने तैयारियां भी शुरू कर दी है.
हंसिका मोटवानी – एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. ये भी अपने पति के साथ पहली दिवाली सेलिब्रेट करेंगी.
कियारा आडवाणी – बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी इसी साल सिद्धार्थ मल्होत्रा की दुल्हन बनी हैं. दोनों ने 7 फरवरी को सात फेरे लिए थे. अब कपल शादी के बाद अपनी पहली दिवाली साथ में सेलिब्रेट करने वाले हैं.
स्वरा भास्कर – एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी इसी साल फहाद अहमद से शादी की थी. अब एक्ट्रेस पति के साथ-साथ अपनी बेटी के साथ भी पहली दिवाली मनाने वाली हैं.
अथिया शेट्टी – एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के लिए भी ये दिवाली बेहद खास होने वाली हैं. क्योंकि एक्ट्रेस पहली बार अपने पति और क्रिकेटर केएल राहुल के साथ ये त्योहार सेलिब्रेट करेंगी.