भरी महफिल में ये क्या पहनकर पहुंच गईं साक्षी धोनी... दीवाली पार्टी के लुक पर ट्रोल हो रही हैं कैप्टन कूल की बीवी
दरअसल बीती रात बॉलीवुड के फेमस डिजाइन मनीष मल्होत्रा ने अपने घर पर एक शानदार दिवाली पार्टी का आयोजन किया. जिसमें इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे शामिल हुए. जिसमें से एक एमएस धोनी की वाइफ साक्षी धोनी भी थी.
लेकिन हमेशा अपने ग्लैमरस लुक को लेकर चर्चा में बनी रहने वाली साक्षी धोनी इस दिवाली पार्टी में मैक्सी ड्रेस पहनकर पहुंची थी.
पार्टी में साक्षी धोनी ने लाइट ब्लू कलर की फ्लोरल लॉन्ग मैक्सी ड्रेस पहनी हुई थी. जिसपर आगे की तरफ लैस से डिजाइनिंग की गई थी.
साक्षी ने अपना ये लुक खुले बालों, लाइट मेकअप और कानों में मैचिंग ईयररिंग्स पहनकर पूरा किया था.
वहीं पार्टी में पहुंची साक्षी धोनी इस दौरान काफी सहमी हुई सी भी नजर आई. उन्होंने पैपराजी को कोई पोज भी नहीं दिए और गाड़ी से उतरकर सीधा पार्टी में चली गईं.
साक्षी की ये सादगी जहां उनके चाहने वालों को खूब पसंद आ रहा है. वहीं कुछ यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ये दिवाली में क्रिसमस मनाने पहुंच गईं.
एक यूजर ने उनकी तस्वीरों को देखकर कमेंट करते हुए लिखा – ये तो नाईट ड्रेस है. इसके अलावा दूसरे ने पूछा - ये क्या पहन लिया साक्षी धोनी ने? वहीं एक यूजर्स ने तो ये तक कह डाला कि – उन्हें बेहतर स्टाइलिश हायर करना चाहिए.