Ira Khan Wedding: इरा खान की प्री-वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें आईं सामने, मंगेतर नुपुर शिकरे संग सादगी भरे अंदाज में दिखीं आमिर खान की बेटी
आमिर खान की बेटी इरा खान के प्री वेडिंग फंक्शन की शुरुआत हाल ही में केलवन सेरेमनी से हुई थी. वहीं अब इरा ने अपनी इस सेरेमनी से नईं तस्वीरें शेयर की हैं.
अपने प्री वेडिंग फंक्शन के लिए इरा ने रेड कलर की साड़ी पहनी थी. आमिर खान की लाडली ने अपने लुक को फ्लोरल ज्वैलरी और रेड कलर की बिंदी के साथ कंप्लीट किया था. वहीं इरा के मंगेतर नुपुर ने येलो कुर्ता पायजमा पहना था. इस तस्वीर में कपल एक दूसरे को प्यार से गले लगाए हुए नजर आ रहा है.
अपनी केलवन सेरेमनी से नई तस्वीरें शेयर करते हुए इरा ने कैप्शन में लिखा, “ केलवन 2, उखाना 2, आई लव हिम सो सो मच.” तस्वीरों में इरा और नुपुर काफी खुश लग रहे हैं और एक दूसरे के साथ मस्ती करते हुए भी नजर आ रहे हैं.
इस तस्वीर में इरा मराठी स्टाइल की साड़ी पर गजरा लगाए हुए दिख रही हैं. वे नुपुर के हाथ में कुछ बांधती हुई भी दिख रही हैं. तमाम सेलेब्स और फैंस इरा और नुपुर की तस्वीरों पर प्यार बरसा रहे हैं.
इस तस्वीर में इरा और नुपुर एक साथ डायनिंग टेबल पर नजर आ रहे हैं.
पिछले हफ्ते भी इरा खान ने इंस्टाग्राम पर अपने प्री वेडिंग फंक्शन की कईं तस्वीरों को अपने इंस्टाफ़ैम में शामिल किया था.
इरा के प्री वेडिंग फंक्शन में उनकी दोस्त और एक्ट्रेस मिथिला पालकर भी पहुंची थीं.
इरा की मां रीना दत्ता भी फंक्शन में काफी खुश नजर आई थीं.
इस तस्वीर में फैमिली मेंबर्स इरा और नुपुर के प्री वेडिंग फंक्शन की कोई रस्म निभाते हुए नजर आ रहे हैं.
इरा और नुपुर अगले साल जनवरी के महीने शादी करेंगे. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 3 जनवरी को इरा और नुपुर कोर्ट मैरिज करेंगे. इसके बाद वे डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उदयपुर जाएंगे. वहीं शादी के बाद आमिर खान मुंबई में एक ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगें.