Divya Khosla Kumar Pics: कुछ इस तरह मौसम का लुत्फ उठाती नजर आईं दिव्या खोसला, देखिए कैसे एक्ट्रेस ने की सुबह की शुरुआत
दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) की खूबसूरती, स्टाइल और उनकी क्यूटनेस के लाखों कायल हैं. आए दिन एक्ट्रेस की फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचाती रहती हैं.
दिव्या खोसला सोशल मी़डिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर जैसे ही वो अपनी कोई पोस्ट शेयर करती हैं वो फौरन वायरल हो जाती हैं.
लेटेस्ट फोटो में दिव्या मौसम का लुत्फ उठाती दिखाई दे रही हैं. सुबह की शुरुआत कुछ इस तरह से दिव्या ने की.
दिव्या खोसला ने बॉलीवुड की चुनिंदा फिल्मों में काम किया है. अभिनय के साथ-साथ वो निर्देशन और प्रोडक्शन के क्षेत्र में भी अपने हाथ आजमा चुकी हैं.
'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली दिव्या आखिरी बार फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' में नजर आई थीं.
दिव्या फिल्मों के अलावा कई म्यूजिक वीडियो में भी अपने डांस से फैंस का दिल जीत चुकी हैं. 'याद पीया की आने लगी', 'तेरी आंखों में', 'बेशरम बेवफा' और 'डिजाइनर' उनके कुछ पॉपुलर सॉन्ग हैं.
इंस्टाग्राम पर दिव्या खोसला (Divya Khosla Kumar) के 6.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं जो उनके पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं.