Stylist की पार्टी में ग्लैमर बढ़ाने पहुंचीं बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेसेस, ये तस्वीरें बटोर रही खूब चर्चा
22 दिसंबर 2022 की रात को बी-टाउन के फेमस स्टाइलिस्ट मोहित राय ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. उनकी बर्थडे पार्टी में सभी सेलिब्रिटीज ब्लैक लुक में नजर आए.
हुमा कुरैशी पार्टी में पहुंचीं. उन्होंने ब्लैक कलर की मिडी ड्रेस पहनी थी, जिसे उन्होंने ब्लैक बूट से पेयर किया था. एक्ट्रेस ने बड़े इयररिंग्स और ओपन हेयर से अपने लुक को पूरा किया था.
दिशा पाटनी अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड एलेक्जेंडर एलेक्स के साथ पार्टी में नजर आईं. उन्होंने बोल्ड आउटफिट से पार्टी में चार-चांद लगा दिया था. एक्ट्रेस ने सॉफ्ट कर्ली हेयर से अपने लुक को पूरा किया था.
सोनाक्षी सिन्हा भी ब्लैक लुक में गॉर्जियस लग रही थीं. उन्होंने ब्लेजर के साथ ब्लेक ड्रेस पहनी थी. हील्स से उन्होंने अपने लुक को स्टाइल किया था और सॉफ्ट कर्ली हेयर से अपने चार्म को बढ़ाया था.
मौनी रॉय अपने पति सूरज नांबियार के साथ ग्लैमरस लुक में पार्टी में पहुंचीं. उन्होंने वन शोल्डर शॉर्ट मिडी ड्रेस पहनी थी, साथ ही स्लिंग बैग और हील्स से अपने लुक को पूरा किया था. स्ट्रेट हेयर और न्यूड मेकअप में वह स्टनिंग दिख रही थीं.
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी पार्टी में शामिल हुए. वह व्हाइट टीशर्ट के साथ ब्लैक जैकेट और जींस में अच्छे लग रहे थे.
शाहिद कपूर की गॉर्जियस वाइफ मीरा राजपूत भी पार्टी में स्टनिंग लुक में पहुंचीं. उन्होंने ब्लैक व्हाइट कलर का गाउन पहन था. ओपन हेयर और न्यूड मेकअप में वह ग्लैमरस दिख रही थीं.