Disha Parmar Vacations: मालदीव में अपने गर्ल गैंग के साथ मस्ती करती दिखीं दिशा परमार, आप भी देखें एक्ट्रेस का ये बदला अंदाज
'बड़े अच्छे लगते हैं 2' फेम दिशा परमार उर्फ प्रिया अपने दोस्तों के साथ मालदीव में हैं! इस दौरान वहां वो पिंक स्विमसूट में नजर आईं.
अपने बिजी शेड्यूल से कुछ वक्त निकालकर दिशा अपने दोस्तों के साथ कुछ समय बिताने के लिए गई हैं.
दिशा अपने गर्ल गैंग के साथ अपनी दोस्त आश्ना खन्ना का जन्मदिन मनाने गई हैं. गर्ल गैंग जिसमें दिशा परमार, वेदिका भंडारी और पूजा मुरालिया शामिल हैं, सभी अपनी दोस्त आशना खन्ना का जन्मदिन मना रहे हैं.
आप मालदीव में हों और पूल नाश्ता न करें तो फिर क्या ही मजा है, दिशा परमार इसका पूरा लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं!
दिशा ने अपने इंस्टाग्राम पर ढेर सारी स्टोरीज और वीडियो साझा किए हैं और वे सभी उनके फैंस के लिए एक ट्रीट हैं
दिशा परमार ने वेदिका, पूजा और आशना के साथ सेल्फी क्लिक की और उन्हें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया. महिलाएं खूब मस्ती कर रही हैं.
दिशा ने अपने दोस्तों के साथ मालदीव में जमकर मस्ती की और इसका अंदाजा आप इन तस्वीरों से ही लगा सकते हैं.