Suhana Khan Birthday: BFF अनन्या पांडे ने खास अंदाज में सुहाना खान को किया बर्थडे विश, यहां देखें Unseen तस्वीरें
बॉलीवुड स्टार किंग शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान आज अपना 22वां जन्मदिन मना रही हैं.
सुहाना के बर्थडे के मौके पर उनके खास दोस्तों और मम्मी गौरी खान ने उन्हें खास अंदाज में विश किया है.
उनकी बेस्ट फ्रेंड शनाया कपूर ने सुहाना की ये तस्वीरें शेयर की जिसमें वो पूल साइड पर लेटे नजर आ रहे हैं.
वहीं मम्मी गौरी खान ने भी बेटी को उसके जन्मदिन पर बधाई दी. उन्होंने ये खूबसूरत तस्वीर शेयर कर लिखा, 'बर्थडे गर्ल'.
बेस्ट फ्रेंड अनन्या पांडे ने भी सुहाना की ये तस्वीर शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया. उन्होंने तस्वीर पर लिखा, 'हैप्पी बर्थडे टू माई बेस्ट गर्ल विद बेस्ट हर्ट. आई लव यू सो मच.'
यहां आपको बता दें कि सुहाना खान जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. उनकी पहली फिल्म 'द आर्चीज' होगी.
हाल ही में फिल्म 'द आर्चीज' का फर्स्ट लुक जारी किया गया था. ये फिल्म साल 2023 में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी.
फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इस फिल्म में सुहाना के अलावा खुशी और अगस्त्य समेत कई स्टारकिड्स हैं.
सोशल मीडिया पर जैसे जैसे तस्वीर वायरल हो रही है, लोगों के कमेंट्स की बौछार तेज हो रही है. वहीं लोग सुहाना को गौरी खान की कार्बन कॉपी बता रहे हैं.