Amitabh Bachchan Story: जब 'आनंद' के सेट पर अमिताभ के 'लाल होंठ' देख भड़क गए थे निर्देशक, जानिए दिलचस्प किस्सा
‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट पर अक्सर बिग बी अपनी फिल्मों और पर्सनल लाइफ से जुड़ी दिलच्सप बातें फैंस के साथ शेयर करते हैं.
वहीं हाल ही में शो पर आई एक एक महिला ने जब एक्टर के होठों की तारीफ की तो अमिताभ ने इससे जुड़ा फिल्म ‘आनंद’ का एक किस्सा शेयर किया.
बिग बी ने बताया कि फिल्म के सेट पर निर्देशक उनके लाल होंठ देखकर उनपर काफी चिल्लाए थे. के असामान्य रूप से लाल होंठ देखकर उन पर चिल्लाए थे. इस बात का जिक्र एक्टर ने अपने ब्लॉग में किया था.
जिसमें उन्होंने कहा था कि, पहले मेरे होंठ काफी लाल होते थे, इसलिए जब एक दिन मैं ‘आनंद’ के सेट पर गया तो निर्देशक ने मुझपर चिल्लाना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि ‘आपने अपने होठों पर लिपस्टिक क्यों लगाई है; आपको क्या लगता है कि आप कौन हैं, इसे मिटा दें!.’
तब मैंने उनसे कहा कि, मैंने उनसे कहा कि कोई लिपस्टिक नहीं है, यह मेरा नैचुरल कलर है, तो उन्होंने मुझ पर विश्वास नहीं किया. फिर से मुझ पर चिल्लाए और मेकअप आर्टिस्ट से मेरे होंठ पोंछने के लिए कहा. मेकअप करने वाले ने कोशिश की और उन्हें बताया कि मैंने लिपस्टिक नहीं लगाई है.’