Bhagyashree Birthday: इस एक्ट्रेस को किस करने से सलमान ने कर दिया था इनकार, राज घराने से रखती हैं ताल्लुक
दरअसल, बात हो रही है मैंने प्यार किया फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली भाग्यश्री की. उनका जन्म 23 फरवरी 1969 के दिन हुआ था.
भाग्यश्री महाराष्ट्र के सांगली के शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता विजय सिंह राव माधवराव पटवर्धन सांगली के राजा था. विजय सिंह की तीन बेटियां हैं, जिनमें भाग्यश्री सबसे बड़ी हैं.
बता दें कि भाग्यश्री ने अपने करियर की शुरुआत अमोल पालेकर के सीरियल कच्ची धूप से की थी. हालांकि, बॉलीवुड में उन्होंने मैंने प्यार किया फिल्म से कदम रखा था.
इस किस्से का खुलासा खुद भाग्यश्री ने किया था. शानदार अभिनेत्री होने के बावजूद भाग्यश्री काफी समय तक फिल्मों से दूर रहीं.
फिल्म मैंने प्यार किया में भाग्यश्री और सलमान की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था. इसी फिल्म में एक सीन ऐसा भी था, जिसमें सलमान खान को भाग्यश्री को किस करना था, लेकिन अभिनेता ने इसके लिए साफ इनकार कर दिया था.
पहली फिल्म के बाद ही 1990 में भाग्यश्री ने बिजनेसमैन हिमालय दासानी से शादी कर ली. शादी के बाद भी उन्हें कुछ फिल्मों के ऑफर मिले, जिन्हें अभिनेत्री ने नकार दिया.