Bollywood Kissa: अंतिम संस्कार में पहुंचकर भी मधुबाला का चेहरा नहीं देख नहीं पाए थे दिलीप कुमार, जानिए दोनों की प्रेम कहानी
मधुबाला ने बॉलीवुड को कई यादगार फिल्में दी हैं. इस दौरान उनपर ना सिर्फ फैंस बल्कि कई एक्टर भी दिल हार बैठे थे. इनमें से एक नाम दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार का भी था. जो किसी दौर में एक्ट्रेस से बेइंतहा प्यार करते थे. आज भी उनक इश्क के चर्चे बॉलीवुड में सुनने को मिलते हैं.
दिलीप कुमार और मधुबाला ने 9 साल तक एक -दूसरे को डेट किया था. लेकिन फिर दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और ये लव कपल अलग हो गया. कहा जाता है कि दोनों ने सगाई भी कर ली थी लेकिन बात शादी तक नहीं पहुंच पाई.
दिलीप और मधुबाला का रिश्ता टूटने के पीछे की वजह एक्ट्रेस के पिता बताए जाते हैं. जिन्हें दिलीप कुमार बिल्कुल भी पसंद नहीं थे. वहीं दिलीप से अलग होने के बाद मधुबाला ने सिंगर और एक्टर किशोर कुमार से शादी कर ली. लेकिन ये रिश्ता भी ज्यादा नहीं चल पाया.
क्योंकि शादी के बाद पता चला कि मधुबाला के दिल में छेद है. इस बीमारी की वजह से मधुबाला धीर-धीरे खत्म होने लगी थीं. किशोर कुमार ने लंदन में भी उनका इलाज करवाया लेकिन वो ठीक नहीं हो पाईं और फिर साल 1969 में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.
एक्ट्रेस की मौत से किशोर कुमार तो टूटे ही थे. साथ दिलीप को भी गहरा सदमा लगा था. जैसे ही उनके एक्ट्रेस के निधन की खबर मिली, वो उन्हें आखिरी बार देखने के लिए कब्रिस्तान की तरफ दौड़े. लेकिन जब वो वहां पहुंचे तो बहुत देर हो चुकी थी. दरअसल मधुबाला को सुपर्द-ए-ख़ाक कर दिया गया था.
बता दें कि दिलीप कुमार और मधुबाला की फिल्म ‘मुगल ए आजम’ आज भी सिनेमा लवर्स की फेवरेट फिल्मों की लिस्ट में शामिल है.