Airport Spotted: रिप्ड जीन्स-क्रॉप टॉप में बॉलीवुड डीवाज को टक्कर देतीं कृष्णा श्रॉफ, फ्लॉन्ट किया कमर पर बना टैटू
इस दौरान कृष्णा अपनी अदाओं का जलवा बिखेरती दिखीं. उन्होंने रिप्ड जीन्स के साथ ब्लैक ग्लैमरस क्रॉप टॉप पेयर किया था. साथ ही वो ब्लैक स्लीपर पहने दिखीं.
वो अपनी कमर और हाथ पर बने टैटू फ्लॉन्ट करती नजर आईं. ओपन हेयर और नो मेकअप लुक में उनका एयरपोर्ट लुक परफेक्ट था.
बता दें कि कृष्णा श्रॉफ सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. उनके बोल्ड लुक वायरल रहते हैं. वो बिकिनी में भी पिक्चर्स शेयर करती रहती हैं. कृष्णा अपना टोंड फिगर फ्लॉन्ट करती हैं.
कृष्णा श्रॉफ ने फिल्म इंडस्ट्री से भले ही दूरी बनाई हुई है, लेकिन वो मॉडलिंग करती हैं. वो बड़े-बड़े ब्रांड्स का एड भी करती हैं.
कृष्णा फिटनेस फ्रीक हैं. वो कभी भी अपना वर्कआउट मिस नहीं करती हैं. साथ ही अपनी डायट को लेकर भी स्ट्रिक्ट है.
बता दें कि कृष्णा के अलावा सिंगर सोनू निगम भी एयरपोर्ट दिखें. इस दौरान वो बेहद हैंडसम लग रहे थे. उन्होंने व्हाइट शर्ट, चेक्स पैंट और ब्लैक हैट ली हुई थी. साथ ही उन्होंने ब्लैक वेस्ट बैग भी कैरी किया था.
एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी का भी एयरपोर्ट पर कूल लुक देखने को मिला. उन्होंने रिप्ड जीन्स और व्हाइट टी-शर्ट के साथ व्हाइट स्नीकर्स मैच किए थे. साथ ही ब्लैक साइड बैग भी कैरी किया.