हिंदू और मुस्लिम नहीं तो आखिर किस धर्म को मानते हैं 'धुरंधर' के रहमान डकैत? जानकर लगेगा झटका
धुरंधर में रहमान डकैत मुस्लिम होता है. लेकिन, रियल लाइफ में इस कैरेक्टर को प्ले करने वाले अक्षय खन्ना किस धर्म को मानते हैं, इस बारे में शायद ही लोग जानते होंगे.
अक्षय खन्ना को उनके शांत स्वभाव के लिए जाना जाता है. हालांकि, वो कम ही खुलकर इंटरव्यू देते हैं और खुद की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हैं.
लेकिन, अक्षय खन्ना ने सालों पहले एक इंटरव्यू के दौरान अपने बचपन के एक फेज के बारे में खुलकर बात की थी. ये उस दौरान की बात है जब उनके पिता ओशो के मार्ग पर चलने लगे थे और रजनीशपुरम जाने के लिए सबकुछ छोड़ने से जुड़ा हुआ था.
अक्षय ने बताया था कि वो किसी धर्म को नहीं मानते हैं. बस भगवान में विश्वास रखते हैं. वो कोई फिलोसॉफर नहीं हैं. उन्होंने कहा था कि वो किसी चीज की खोज में भी नहीं हैं.
बता दें अक्षय खन्ना के पिता विनोद खन्ना अपने करियर के पीक पर थे तब उन्होंने बॉलीवुड छोड़ ओशो के आश्रम में शरण ली.
वो जब ओरेगन गए थे, तब उन्होंने अपनी पत्नी और दोनों बेटों राहुल और अक्षय को इंडिया में ही छोड़ दिया था. अक्षय खन्ना ने कहा था कि संन्यास का मतलब होता है सबकुछ त्याग देना. मैं उस वक्त 5 साल का बच्चा था इसलिए इतना नहीं समझ पाता था. लेकिन, अब समझ सकता हूं कि उन्होंने सही फैसला लिया था और वो लेना जरूरी था.
अक्षय ने बोला कि उन्होंने वापसी भी इसलिए की थी क्योंकि कम्यून भंग हो गया था. सब लोग अपने-अपने रास्ते चलने लगे थे. तभी वो वापस आ गए. वरना मुझे नहीं लगता कि वो वापस आते.