यामी गौतम को बॉलीवुड पार्टीज से कर दिया था बैन! ड्रिंक की जगह कर दी थी चाय की डिमांड
यामी गौतम ने हाल ही में पिंकविला को इंटरव्यू दिया. इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड पार्टीज अटेंड करना बिल्कुल भी पसंद नहीं है. साथ ही उन्होंने इसके पीछे की वजह काा भी खुलासा किया.
यामी गौतम ने अपने इंटरव्यू में बताया कि एक बार उन्हें किसी सीनियर ने बॉलीवुड पार्टी के लिए इनवाइट किया था. उन्होंने एक्ट्रेस को पार्टी में आने के लिए काफी फोर्स भी किया था.
यामी ने उन्हें जवाब में कहा था,' सर, मैं कोशिश करूंगी.' क्योंकि, अगले दिन सुबह शूटिंग करनी थी. लेकिन, उन्होंने कहा कि आना ही पड़ेगा, वरना मैं नाराज हो जाऊंगा.
यामी ने बताया कि उन्हें लगा था कि वो शख्स उनसे मजाक कर रहा होगा. एक्ट्रेस ने कहा कि पिछले 10 सालों में इंडस्ट्री में काफी कुछ बदलाव हुआ है.
यामी ने बताया कि जब उन्होंने इंडस्ट्री ज्वॉइन की थी तो ऐसा था कि पार्टी में जाना पड़ेगा, बाहर निकलना पड़ेगा. सोशलॉइज होना पड़ेगा.
इंटरव्यू में यामी ने बताया कि पहले वो ये सब करती थीं. लेकिन, अब उनकी प्रायॉरिटीज काफी बदल चुकी है. साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया कि उन्हें ड्रिंक करना बिल्कुल पसंद नहीं है.
यामी ने एक किस्से को शेयर करते हुए बताया कि वो एक पार्टी में गई थीं. जहां, उन्हें ड्रिंक ऑफर किया गया. लेकिन, एक्ट्रेस ने पीने से मना कर दिया तो होस्ट ने कहा कि तुम ड्रिंक नहीं करती. फिर एक्ट्रेस ने उनसे कहा कि वो ड्रिंक नहीं करतीं, बाकी जिन्हें पसंद है वो करें उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. कुछ देर बाद यामी को लगा कि फिर उन्हें ड्रिंक ऑफर होगा तो उन्होंने चाय की डिमांड कर दी, जिस पर वहां मौजूद लोगों का अजीब रिएक्शन था. उसके बाद एक्ट्रेस को ना तो किसी पार्टी में बुलाया गया और ना वो किसी पार्टी को अटेंड करने गईं.