रणवीर से संजय दत्त तक, जानें- 'धुरंधर' में किस स्टार ने निभाया कौन सा रियल लाइफ किरदार
'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार परफॉर्म कर रही है. इस फिल्म ने रिलीज के तीन दिनों में भारत में सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड रिपोर्ट के मुताबिक 103 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. अकले संडे को इसने 43 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की है.
वहीं 'धुरंधर' की स्टार कास्ट की बात करें को इस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन और अर्जुन रामपाल सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. इन सभी का किरयार रियल लाइफ हीरो से इंस्पायर है.
फिल्म की कहानी ऑपरेशन ल्यारी से इंस्पायर बताई जा रही है, जो पाकिस्तान के कराची के ल्यारी इलाके में हुआ एक बड़ा गैंगवार था. यह इलाका कभी नशीले पदार्थों की तस्करी और अपराध का केंद्र हुआ करता था, जहाँ 1960 के दशक से गिरोहों का दबदबा रहा है. रणवीर सिंह एक भारतीय जासूस, हमजा अली मजारी/जसकीरत सिंह की भूमिका निभा रहे हैं, जिसे पाकिस्तान भेजा जाता है.
अक्षय खन्ना ने कुख्यात गैंगस्टर रहमान डकैत की भूमिका निभाई हैं, जिसे ल्यारी का रॉबिन हुड भी कहा जाता है.
संजय दत्त ने पाकिस्तान के फेमस एनकाउंटर स्पेशलिस्ट चौधरी असलम खान की भूमिका निभाई है, जिन्होंने ल्यारी टास्क फोर्स का गठन किया था.
आर. माधवन ने धुरंधर में अजय सान्याल की भूमिका निभा है जो कथित तौर पर भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से इंस्पायर है.
अर्जुन रामपाल ने आतंकवादी इलियास कश्मीरी से इंस्पायर एक किरदार निभाया हैं, जिसे अल-कायदा का वरिष्ठ कमांडर माना जाता था.
राकेश बेदी ने जमील जमाली की भूमिका निभाई है, जो नबील गबोल पर आधारित एक किरदार है, जो एक पाकिस्तानी राजनेता हैं और पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सदस्य रह चुके हैं.