Dharmendra Family Qualification: सिर्फ 10 वीं पास हैं बॉलीवुड के हीमैन, जानिए सनी से लेकर करण देओल तक की एजुकेशन
धर्मेंद्र – सबसे पहले बात करते हैं देओल फैमिली के मुख्या धर्मेंद्र की. जिन्हें बॉलीवुड की ही मैन भी कहा जाता है. धर्मेंद्र ने अपने लंबे करियर में हिंदी सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्टिंग में माहिर धर्मेंद ने दसवीं तक ही पढ़ाई की है.
सनी देओल – इस लिस्ट का दूसरा नाम अपने ढाई किलो के हाथ को लेकर मशहूर एक्टर सनी देओल का है. सनी ने स्कूलिंग सेकेंड्री हार्ट बॉयज हाई स्कूल से की और उसके बाद राम निरंजन आनंदीलाल पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से उन्होंने ग्रेजुएशन पूरी की.
बॉबी देओल – बात करें एक्टर बॉबी देओल की तो स्कूलिंग पूरी करने के बाद ग्रेजुएशन मुंबई के मशहूर मीठी बाई कॉलेज से की. इसके बाद एक्टर ने फिल्म “बरसात” से इंडस्ट्री में डेब्यू किया.
करण देओल – इसके बाद बात करते हैं सनी देओल के बेटे करण देओल की जो बहुत जल्द शादी करने वाले हैं. करण ने अपनी पढ़ाई मुंबई के जुहू स्थित इकोल मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल से पूरी की है. लेकिन उनके कॉलेज के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
आर्यमन देओल – बॉबी देओल के बेटे आर्यमन देओल लाइमलाइट से दूर रहते हैं. आर्यमन ने न्यूयॉर्क से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की है.