क्या है धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल के असली नाम, जानकर आप भी रह जाएंगे शॉक्ड
धर्मेंद्र का हाल ही में 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्हें गुजरे 10 दिन बीत गए हैं, लेकिन उनके परिवार और फैंस के दिल में हमेशा के लिए गम बैठ गया.
3 दिसंबर को धर्मेंद्र की अस्थियों को उनके पोते करण देओल ने हरिद्वार में हर की पौड़ी पर गंगा में विसर्जित किया. साथ में बेटे सनी और बॉबी देओल भी थे.
बता दें, धर्मेंद्र का जन्म पंजाब के लुधियाना जिले के नसराली में हुआ था. उनके पिता का नाम केवल किशन सिंह देओल था. उन्हीं से इंस्पायर धर्मेंद्र का नाम था.
धर्मेंद्र का असली नाम धरम सिंह देओल था. जब वह पैदा हुए थे तो मां और पिता ने उनका यही नाम रखा था. हालांकि, फिल्मों में आने के बाद वह धर्मेंद्र बन गए.
धर्मेंद्र ने फिर 64 साल बाद अपना नाम बदलकर वही नाम अपना लिया, जो जन्म के वक्त उनके माता-पिता ने रखा था. यानी धरम सिंह देओल .
इसी तरह धर्मेंद्र के दोंनों बेटों सनी और बॉबी देओल का नाम भी कुछ और है, पर फिल्मों में आने के बाद उन्होंने नाम बदल लिया था. सनी देओल का असली नाम अजय सिंह देओल है. घरवाले उन्हें प्यार से सनी बुलाते थे तो फिल्मों में भी उन्होंने इसी नाम से एंट्री मारी और मशहूर हो गए.
वहीं बॉबी देओल की बात करें तो उनका असली नाम विजय सिंह देओल है और घरवाले उन्हें प्यार से बॉबी बुलाते हैं. फिल्मों में आने के बाद वह बॉबी देओल बनकर मशहूर हुए और फैंस उन्हें 'लॉर्ड बॉबी' के नाम से भी बुलाते हैं.