धर्मेंद्र की सबसे छोटी बेटी की तस्वीरें, 1 फिल्म करके छोड़ दी थी इंडस्ट्री
अहाना, एक्टर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की छोटी बेटी,बचपन से ही स्टारडम के बीच पली-बढ़ी हैं. लेकिन उन्होंने हमेशा अपनी दुनिया में खुश रहना सीखा.
बचपन में ही अहाना ने ओडिसी डांस की ट्रेनिंग शुरू कर दी थी. स्कूल और डांस के बीच उनका जीवन हमेशा डिसिप्लिन और कला में रुचि से भरा रहा.
ना तुम जानो ना हम (2002) में उन्होंने फिल्मी दुनिया में अपना कदम रखा. लेकिन अहाना ने कभी खुद को फिल्मी चमक में खोने नहीं दिया. यही वजह थी कि उनका करियर केवल एक फिल्म तक ही सीमित रहा.
अहाना ने स्टेज की लाइटस को पसंद किया, लेकिन कैमरे की चमक और लाइमलाइट से दूरी बनाकर रखी. उन्होंने हमेशा अपने रास्ते खुद चुने.
जैसे-जैसे समय बीता, अहाना ने पर्सनल लाइफ को प्रायोरिटी दी. उन्होंने वैभव वोहरा के साथ शादी की, जो सिंपल,एलिगेंट और फैमिली के बीच खुशियों भरा पल था.
अहाना अब एक बेटा और जुड़वां बेटियों की मां हैं. उनका जीवन पूरी तरह फैमिली और प्यार से भरा हुआ है.
फिल्मी चमक छोड़कर अहाना ने ओडिसी डांस और अपनी प्राइवेट लाइफ को चुना. एक स्टार होने के बावजूद उन्होंने लाइमलाइट को अपनाया नहीं और सिम्पलीसिटी और पीस में जीवन बिताना पसंद किया. यही उनकी असली पहचान है.