धर्मेंद्र के जुहू वाले घर की इनसाइड तस्वीरें, हॉस्पिटस से डिस्चार्ज होकर अब यहीं चलेगा एक्टर का इलाज
धर्मेंद्र के जुहू वाले बंगले में उनकी वाइफ प्रकाश कौर, उनके बेटे सनी देओल और उनके बीवी-बच्चे, बॉबी देओल और उनके बीवी बच्चे एक साथ रहते हैं.
इस घर का इंटीरियर बॉबी देओल की वाइफ तान्या देओल ने डिजाइन किया है. बता दें कि तान्या पेशे से एक इंटीरियर डिजाइनर हैं.
धर्मेंद्र के जुहू वाले घर को मॉडर्न के साथ क्लासिक टच दिया गया है. व्हाइट एंड ब्राउन कलर कॉम्बिनेशन के साथ पूरे घर का इंटीरियर किया गया है.
ड्रॉइंग रूम में शानदार सोफे और फर्नीचर रखे गए हैं. इसकी एक साइड पर लगे ग्लास से गार्डन साफ दिखाई देता है.
दीवारों पर खूबसूरत पेंटिंग फ्रेम सजाए गए हैं जो घर को इंटीरियर को हिस्टोरिकल लुक देते हैं.
खूबसूरत वुड वाले जाल और एस्थेटिक कंदीले घर की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं.
डाइनिंग एरिया काफी पीसफुल और सिंपल रखा गया है. ऑफ व्हाइट वॉल्स के बीच वुडन डाइनिंग टेबल सजाया गया है.
घर के बाहर भी बैठकर नेचर को एंजॉय करने के लिए सोफे लगाए गए हैं. यहां कई तरह के पेड़-पौधे भी लगाए गए हैं जो घर को खूबसूरत बनाता है.