ना लिए सात फेरे, ना किया निकाह, Ex कपल ऋतिक रोशन और सुजैन खान की ऐसे हुई थी शादी
सुजैन खान की मां और ऋतिक रोशन की एक्स सास जरीन पारसी धर्म से ताल्लुक रखती थीं. लेकिन, उन्होंने संजय खान से शादी की थी जो मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखते थे.
संजय खान और जरीन खान की बेटी सुजैन खान ने 2000 में ऋतिक रोशन के संग शादी के बंधन में बंधी थी.
लेकिन, बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने ना तो निकाह किया था और ना ही अपनी शादी में सात फेरे ही लिए थे.
रेडिफ को दिए इंटरव्यू में ऋतिक रोशन ने बताया था कि उन्होंने और सुजैन ने अपनी-अपनी मर्जी से शादी की थी.
ऋतिक रोशन ने बताया कि हमने अपनी मर्जी से शादी की. ना तो हिंदू रीति-रिजाव और ना ही निकाह. हम दोनों हमेशा चर्चा में शादी करना चाहते थे.
एक्टर ने कहा था कि चर्च में होने वाली शादियां बहुत छोटी और प्यारी लगती हैं. बेंगलुरु में हमने कुछ ऐसी ही शादी की थी.
एशिया का सबसे बड़ा स्विमिंग पूल, किनारे फूल हम वॉक करके पूल के बीचोंबीच गए, वहां शपथ ली और साइन किया. बता दें कपल ने शादी के 14 साल बाद तलाक ले लिया था.