हेमा मालिनी नहीं ये पाकिस्तानी लड़की थीं धर्मेंद्र की पहली मोहब्बत, एक्टर ने खुद खोला था दिल का राज
हिंदी सिनेमा को 'शोले' और 'सीता और गीता' जैसी शानदार फिल्में देने वाले धर्मेंद्र 89 साल की उम्र में भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. आज भी उनकी एक झलक के लिए फैंस बेकरार रहते हैं.
ये तो सभी जानते हैं कि धर्मेंद्र ने शादीशुदा होकर भी एक्ट्रेस हेमा मालिनी से दिल लगाया और फिर उनसे शादी भी कर ली. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि प्रकाश कौर और हेमा मालिनी में से कोई भी एक्टर का पहला प्यार नहीं है.
जी हां, इसका खुलासा खुद धर्मेंद्र ने ही किया था. एक्टर ने बताया था कि जब वो स्कूल में पढ़ते थे तो उनके साथ एक मुस्लिम लड़की भी पढ़ती थी. उनको एक्टर दिल ही दिल चाहने लगे थे.
ये खुलासा घर्मेंद्र ने सलमान खान के शो 'दस का दम' में किया था. उन्होंने बताया था कि उनका पहला प्यार पंजाब की गलियों में स्कूल के दौरान शुरू हुआ था. लेकिन फिर 1947 में जब देश के बंटवारा हुआ तो ये प्यार अधूरा रह गया.
धर्मेंद्र ने बताया था कि उस लड़की का नाम हमीदा था. जो उनके स्कूल टीचर की बेटी थीं. वो एक्टर को पढ़ने भी काफी मदद करती थी. तभी दोनों के बीच खास रिश्ता बन गया था.
धर्मेंद्र ने बताया कि जब बंटवारा हुआ तो हमीदा और उनका परिवार पाकिस्तान चला गया. उनकी दूरी से एक्टर का दिल काफी दुखा था. लेकिन वो हमेशा उनकी यादों में रहेंगी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो धर्मेंद्र को आखिरी बार शाहिद कपूर के साथ फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में देखा गया था. जिसमें वो एक्टर के दादा बने थे.