Dharmendra 88th Birthday: धर्मेंद्र ने बेटे सनी देओल संग काटा 7-tier बर्थडे केक, ही-मैन पर हुई फूलों की बारिश
हर साल की तरह इस बार भी फैंस धर्मेंद्र को बर्थडे विश करने लिए उनके घर के बाहर इक्टठा हुएं. वहीं अपने चहेते सितारे के बर्थडे को और भी खास बनाने के लिए फैंस 7 टायर का बड़ा केक भी लेकर आए.
इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. जहां धर्मेंद्र मीडिया और फैन्स के साथ केक काटते हुए नजर आ रहे हैं.
वहीं केक कटिंग के दौरान सनी देओल भी वहां मौजूद रहे और फिर पिता और बेटे ने मिलकर एक साथ केक काटा.
वहीं केक काटने के बाद सनी देओल ने अपने पिता को बड़े प्यार से केक खिलाया और पैपराजी के सामने जमकर पोज भी दिए.
इसके बाद पिता और बेटे ने मीडिया और फैंस को हाथ जोड़कर उनका शुक्रिया अदा भी किया. । ने अपने पिता को बड़े प्यार से भी वहां मौजूद रहे और फिर पिता और बेटे ने मिलकर एक साथ केक का नेधर्मेंद्र ने वहीं पिता के लिए फैंस का प्यार देखकर एक्टर की आंखें नम हो गईं और वह थोड़े भावुक भी हो गए.