Devoleena ने फिर ढाया साड़ी में कहर, माथे पर लाल बिंदी और बालों में गजरा लगाए आईं नजर
टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया में भोली-भाली 'गोपी बहू' का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी अब बहू से बेब बन चुकी है. जब से देवोलीना ने बिग बॉस 13 में हिस्सा लिया है तभी से उनका लुक एकदम बदल गया है. देवोलीना रियल लाइफ में काफी बोल्ड और स्टाइलिश हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की है. आइए आपको भी दिखाते है उनकी ये तस्वीरें ......
देवोलीना ने अपनी साड़ी और हैवी ज्वैलरी पहने हुए कुछ फोटोज फैन्स के साथ शेयर की हैं.
इन फोटोज में देवोलीना ने गोल्डन साड़ी पर स्लीवलेस रेड ब्लाउस कैरी किया है. जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही है.
साड़ी के साथ उन्होंने मैचिंग गोल्डन ज्वैलरी पहनी है. देवोलीना पर ये ट्रेडिशनल लुक काफी सूट हो रहा है.
देवोलीना ने साड़ी के साथ हॉट रेड लिपस्टिक लगाई है औ माथे पर लाल बिंदी भी लगाई है. जो उनके लुकमें चार चांद लगा रही है. गले में उन्होंने गोल्ड चोकर स्टाइल सेट और कानों में झुमकी पहनी है.
लुक को पूरा करने के लिए देवोलीना ने बालों में गजरे का भी यूज किया है. फैन्स को देवो का ये देसी स्टाइल काफी पसंद आ रहा है.