Nora Fatehi की इन तस्वीरों को देखकर कहेंगे 'Wow', नजर हटाने को नहीं करेगा दिल
नोरा फतेही, जिनकी खूबसूरती उनकी पहचान है तो डांस उनकी शान. जिनके बारे में हम क्या कहें. उनकी तस्वीरें सब कुछ खुद ही बयां कर देती हैं. आइए दिखाते हैं उनकी कुछ बेहतरीन तस्वीरें. (फोटो - सोशल मीडिया)
नोरा की अदाएं लोगों का नींद, चैन सब लूट लेती हैं लेकिन नोरा फिर भी रहम नहीं ढाती. हर बार एक अलग रूप और दिलकश अदाओं से वो घायल कर ही जाती हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
नोरा चाहे एयरपोर्ट पर स्पॉट हो या फिर किसी खास इवेंट पर लोग उन्हें न देखें ऐसा तो हो ही नहीं सकता. वो पहले से ही इतनी खूबसूरत हैं उस पर उनका अंदाज उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है. (फोटो - सोशल मीडिया)
नोरा को हर तरह के कपड़े पहनना पसंद है. वो गाउन से लेकर साड़ी तक में खूब कहर ढाती हैं और लोगों के दिलों पर बिजलियां गिरा देती हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
अक्सर लड़कियां सोचती हैं कि आखिर नोरा की खूबसूरती का राज क्या है. कोई इतना सुंदर कैसे हो सकता है और उस पर नोरा की दिलकश अदाएं. उन्हें कॉपी करने की कोशिश तो खूब की जाती है लेकिन अक्सर नाकामयाबी ही मिलती है क्योंकि नोरा जैसा ऑरा हर किसी का नहीं है. (फोटो - सोशल मीडिया)
सिर्फ परफेक्ट, फॉर्मेल या पार्टी लुक से ही नहीं बल्कि कैजुअल लुक में भी नोरा को खूब पसंद किया जाता है. वो अगर सिंपल जींस और टॉप भी पहन लेती है तो भी खबरों में छा जाती हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)