जानिए कैसे हैं इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों के अपने ससुर से रिश्ते, किसी ने बनाया दोस्त तो कोई मानती है पिता से भी बढ़कर
हर माता-पिता का ख्वाब होता है कि उनकी बेटी को अच्छा ससुराल मिले. हर लड़की तमन्ना रखती है कि अच्छे पति के साथ सास-ससुर भी उनकी कद्र और प्यार करें. हर किसी को अच्छा परिवार मिलना एक बड़ी बात होती है. बी टाउन की बात करें तो यहां कई ऐसे परिवार हैं जहां सास-बहू और ससुर में बेहतरीन रिश्ते देखने को मिलते हैं. फिल्मी परिवारों में कई ऐसे हैं जहां रिश्तों की मिसाल दी जाती है. ऐसे ही कुछ परिवारों पर आज नजर डालते हैं.
बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने साल 2018 में शादी की थी. रणवीर सिंह के पिता जगजीत सिंह भवनानी दीपिका को अपनी बहू नहीं बेटी मानती है. और उन्हें रणवीर से भी ज्यादा प्यार करते हैं. इसका खुलासा खुद दीपिका ने ही एक इंटरव्यू के दौरान किया था.
साल 2014 में रितिक रौशन और सुजैन ने अपनी कई साल की शादी को तोड़कर तलाक ले लिया था. लेकिन फिर भी वो अपने ससुर राकेश रौशन के बेहद करीब हैं. आज भी वो उन्हें पिता का दर्जा देती है.
सोनम कपूर आनंद आहूजा से शादी की थी. लेकिन हमेशा ही आनंद के पिता को सोनम ने अपने पापा की जगह दी है. वो उनके साथ एक बहुत प्यारा बॉन्ड शेयर करती है. और कई बार उनके साथ वेकेशन पर भी जा चुकी है. अपने सास ससुर के साथ वेकेशन पर भी जाती हैं. शादी के बाद एक इंटरव्यू में सोनम ने बताया था कि, मैं एक पापा का घर छोड़कर दूसरे पापा के घर आ गई हूं.
साउथ की फेमस स्टार समांथा रुथ के साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे से शादी की है. समांथा और नागार्जुन एक-दूसरे के साथ दोस्ती वाला रिलेशन शेयर करते हैं.
साल 2007 में बॉलीवुड की एक सबसे बड़ी शादी हुई थी. इस साल एकट्रेस ऐश्वर्या राय ने सदी के महानायक के बेटे एक्टर अभिषेक बच्चन से शादी की थी. जो कई दिनों तक सुर्खियों का हिस्सा रही थी. अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के महानायक के साथ ऐश्वर्या के ससुर भी बन गए थे. दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम भी किया है. अभिषेक से शादी के बाद ऐश्वर्या और अमिताभ में बहुत ही अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है.