रश्मिका मंदाना से पहले महारानी बनकर पर्दे पर छा चुकी हैं ये अभिनेत्रियां, फैंस ने खूब लुटाया था प्यार
कंगना रनौत – सबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड की बेबाक क्वीन कंगना रनौत की. जिन्होंने ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ में रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाया था. एक्ट्रेस को इस रोल में काफी पसंद किया गया था.
अनुष्का शेट्टी – साउथ एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी भी फिल्म ‘बाहुबली’ में महारानी का किरदार निभा चुकी हैं. उन्होंने देवसेना का रोल निभाया था. फिल्म में वो प्रभास की पत्नी बनी थी. फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही थी.
दीपिका पादुकोण – एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम भी इस लिस्ट में हैं. जिन्होंने फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में एक रानी का किरदार निभाया था. ये फिल्म भी सुपरहिट रही थी.
‘बाजीराव मस्तानी’ के अलावा दीपिका ने फिल्म ‘पद्मावत’ में भी रानी पद्मावती का रोल निभाया था. एक्ट्रेस फिल्म में रणवीर सिंह और शाहिद कपूर संग नजर आई थी.
ऐश्वर्या राय – बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय फिल्म ‘जोधा अकबर’ में रानी जोधा के रोल में नजर आई थी. जो आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है.
इस फिल्म में ऐश्वर्या राय के साथ ऋतिक रोशन नजर आए थे. जो फिल्म में अकबर के रोल में नजर आए थे. ये फिल्म भी ब्लॉकबस्टर हिट रही थी.
बात करें रश्मिका मंदाना और विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ की तो ये बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है. फिल्म ने महज चार दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.