Kalki 2898 AD इवेंट के बाद पति संग ब्लैक में ट्विनिंग करते हुए एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं Deepika Padukone, प्रेग्नेंट पत्नी का हाथ थामे दिखे रणवीर सिंह
गुरुवार की सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह नजर आई. कपल कहीं शहर से बाहर के लिए रवाना हुए हैं.
इस दौरान प्रेग्नेंट दीपिका पादुकोण अपने पति और एक्टर रणवीर सिंह संग ब्लैक में ट्विनिंग करती हुई बेहद स्टाइलिश लग रही थीं.
प्रेग्नेंट एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की थाई हाई स्लिट स्लीवलेस ड्रेस पहनी थी. एक्ट्रेस ने इसके साथ ब्लैक कार्डिगन पहना था और अपनी हील्स को छोड़कर कंफर्टेबल स्नीकर्स पहने थे. इस ड्रेस में एक्ट्रेस अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आईं.
वहीं रणवीर सिंह ने ब्लैक टीशर्ट के साथ ब्लैक कार्गो पैंट पेयर की थी. दीपिका-रणवीर इस दौरान ब्लैक कलर का चश्मा लगाए हुए दिखे.
दीपिका और रणवीर जहां एक दूसरे से साथ काफी स्टाइलिश लग रहे थे तो वहीं जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा वह रणवीर सिंह का अपनी प्रेग्नेंट पत्नी का ख्याल रखना था.
रणवीर सिंह इस दौरान अपनी प्रेग्नेंट वाइफ दीपिका के लिए काफी प्रोटेक्टिव नजर आए. वे पूरे रास्ते में दीपिका का हाथ थामे हुए दिखे.
वहीं कपल की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
प्रेग्नेंट वाइफ दीपिका का ख्याल रखते नजर आए रणवीर सिंह की फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. बता दें कि दीपिका 6 महीने की प्रेग्नेंट हैं. यानी 3 महीने बाद इस पॉपुलर जोड़ी के घर नन्हे मेहमान की किलकारी गूंजेगी.