दीपिका पादुकोण से लेकर आयुष्मान खुराना तक, इन सेलेब्स को करियर के शुरुआती दौर में मिली अजीबो-गरीब सलाह, जानकर चौंक जाएंगे आप
दीपिका पादुकोण से लेकर आयुष्मान खुराना तक को उनके बॉलीवुड करियर के शुरुआती दौर में अजीबो-गरीब सलाह मिली थी. एक्टर्स ने खुद अपने एक्सपीरियंस के बारे में खुलासा किया है.
एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने फिल्म देव डी से बॉलीवुड में कदम रखा था. कल्कि ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था, करियर के शुरुआती दौर में लोगों ने बालों को ब्लैक रंगने, आइटम सॉन्ग करने और इंटीमेट सीन्स करने की सलाह दी थी.
आयुष्मान खुराना ने जब अपने एक इंटरव्यू के दौरान शुरुआती दौर के स्ट्रगल को याद करते हुए बताया, वह फिल्मों के लिए इसलिए रिजेक्ट हो जाते थे क्योंकि उनकी आइब्रोज लंबी थी. कास्टिंग डायरेक्टर्स कहते थे तुम एक्टर मटीरियल नहीं हो क्योंकि तुम्हारी बोहें लंबी हैं.
एक्टर तुषार कपूर को भी उनके शुरुआती दौर में कहा जाता था, कि जब वह पार्टीज में जाएं तो वहां झगड़ा करें, किसी खास सीन को शाहरुख खान की तरह करने तक के लिए कहा जाता था. तुषार ने इंटरव्यू में यह तक कहा कि वह बॉलीवुड इंडस्ट्री से बचपन से संबंध रखते हैं, उन्हें जब यह कहा जा सकता है तो बाहर के लोगों से क्या-क्या करने के लिए कहा जाता होगा.
दीपिका पादुकोण ने हाल ही में फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में बताया कि जब वह बॉलीवुड में कदम रखने जा रही थीं तो उन्हें ब्रेस्ट सर्जरी कराने की सलाह दी गई थी.
तापसी पन्नू ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, उन्हें मेल सेंट्रिक फिल्में करने की सलाह दी जाती थी. एक्ट्रेस ने बताया, क्योंकि वह फीमेल सेंट्रिक फिल्में करती हैं तो लोग उनसे कहते थे वह फिल्में करो जिसमें पुरुष लीड रोल में रहें.
प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें सलाह मिली कि, करियर के शुरुआती दौर में महिला केंद्रित फिल्में ना करें. अगर वह ऐसा करेंगी तो उन्हें नुकसान होगा. साथ ही एक्ट्रेस ने बताया, उन्हें ऐतराज फिल्म साइन करने से पहले चेताया गया था कि इससे उनकी छवि नेगेटिव किरदार वाली बन जाएगी.
ईशा गुप्ता ने एक इंटरव्यू में बताया, पहली फिल्म जन्नत रिलीज होने के बाद लोगों ने उनसे स्किन कॉम्पलेक्शन को लाइट करने की सलाह दी थी. ईशा ने साथ ही बताया, उन्हें नाक की सर्जरी तक कराने की सलाह दी गई थी.