परिवार के लिए जब इन टीवी सितारों ने एक्टिंग करियर को कहा अलविदा, दिशा वकानी से सौम्या टंडन जैसे नाम हैं शामिल
टीवी की कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जो पॉपुलैरिटी के मामले में बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं. हालांकि, इन फेमस अदाकाराओं को कई बार अपनी फैमिली की वजह से चमकते करियर को अलविदा कहना पड़ता है. आज हम आपको ऐसी ही कलाकारों के बारे में बताते हैं जो परिवार के लिए अपने करियर को अलविदा कह चुकी हैं..
भाभी जी घर पर हैं फेम गोरी मेम यानी सौम्या टंडन ने अपने बच्चे के जन्म के बाद से शो में वापसी नहीं की है. वह अपने चमकते करियर से ब्रेक ले चुकी हैं
तारक मेहता फेम दयाबेन यानी दिशा वकानी ने साल 2017 में अपने बेटे के जन्म के बाद से ही शो छोड़ दिया था.
दीया और बाती हम फेम अनस रशीद ने साल 2017 में शादी की थी, जिसके बाद वह एक्टिंग से दूर हो गए हैं.
मोहित मलिक की पत्नी और एक्ट्रेस आदिते शिरवलकर ने भी शादी के बाद एक्टिंग से दूरी बना ली.
मिहिका वर्मा को दिव्यांंका त्रिपाठी की छोटी बहन मिहिका के रूप में ‘ये हैं मोहब्बतें’ में देखा गया था. एनआरआई से शादी के बाद मिहिका अमेरिका शिफ्ट हो गईं.