दीपिका पादुकोण के माता-पिता प्रकाश और उज्जला हैं एक दूसरे के कजिन, खुलासे पर नेटीज़न्स करने लगे टिप्पणी
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री हैं और उन्होंने रणवीर सिंह से शादी करने के बाद में काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं. लेकिन कुछ ही वक्त पहले वह शाहरुख खान के साथ में पठान फिल्मों में भी नजर आईं.
पठान फिल्म में उनकी अदाकारी लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आई और उन्हें काफी सरहाना भी मिली. वैसे तो दीपिका पादुकोण अपनी फिल्मों के लिए काफी सुर्खियों में रहती है लेकिन अब ना तो वह अपने लुक्स की वजह से चर्चा में है ना ही वह अपने प्रोजेक्ट को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है.
दीपिका पादुकोण इन दिनों अपने माता पिता यानी कि प्रकाश पादुकोण और उज्जला पादुकोण को लेकर चर्चा में बनी हुई है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण के पिता पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुके हैं.
इसी के साथ आपको बता दें कि कुछ वक्त पहले उन्होंने एक मीडिया पोर्टल को इंटरव्यू दिया था जहां पर उन्होंने अपने निजी जीवन को लेकर काफी कुछ खुलासे भी किए थे. जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी उज्जला पादुकोण उनकी कजिन हैं.
यह इंटरव्यू जैसे ही सामने आया वैसे ही नेटीजंस ने इस बात पर सवाल उठाने शुरू कर दिए थे. इसी के साथ-साथ आपको बता दें कि प्रकाश पादुकोण 1980 में वर्ल्ड नंबर वन प्रतिष्ठित खिलाड़ी का दर्जा भी जीत चुके हैं.
इतना ही नहीं वह अपनी पत्नी उज्जला पादुकोण के प्यार में पूरी तरीके से पागल हो गए थे. जिसके बाद उन्होंने शादी भी कर ली थी. लेकिन अब इन दोनों के रिश्ते को लेकर काफी ज्यादा सोशल मीडिया पर घमासान मचा हुआ है और हर कोई कटाक्ष करता हुआ नजर आ रहा है.