Kajol Western Look: 48 की उम्र में डीपनेक आउटफिट पहन अजय देवगन की पत्नी काजोल ने ढाया कहर, अदाएं देख खो बैठेंगे होश
ABP Live | 23 Mar 2023 07:28 PM (IST)
1
अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें काजोल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें वो वेस्टर्न लुक में किलर पोज दे रही हैं.
2
इन तस्वीरों में 48 साल की काजोल ने ब्लैक और येलो ऑफ शोल्डर जंपसूट पहने हुए नजर आ रही हैं. तस्वीरें देखकर ये साफ हो जाता है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है.
3
एक्ट्रेस का ये जंपसूट काफी डीपनेक है. जिसमें वो जमकर क्लीवेज फ्लॉन्ट कर रही हैं और फैंस भी उनके लुक के कायल हो गए हैं.
4
काजोल ने अपना ये कातिल लुक न्यूड मेकअप, खुले कर्ली बाल और मैचिंग हाई हील के साथ पूरा किया है. जिसमें वो अप्सरा सी खूबसूरत लग रही हैं.
5
वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल को आखिरी बार फिल्म ‘सलाम वेंकी’ में नजर आई थी. जिसमें उनके काम की काफी तारीफ हुई थी.