Project K के लिए Deepika Padukone को मेकर्स ने दी है इतनी मोटी रकम, प्रभास के साथ करती दिखेंगी जबरदस्त एक्शन
दीपिका पादुकोण की अगली फिल्म 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग इन दिनों जोरों पर है. अब रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण ने मोटी फीस वसूली है.
- दीपिका पादुकोण के पास इस समय कई इंटरेस्टिंग प्रोजेक्ट्स हैं जिनमें से एक पैन इंडिया फिल्म प्रोजेक्ट के भी है. इसमें वो प्रभास के साथ नजर आएंगी.
इस फिल्म के लिए मेकर्स ने दीपिका पादुकोण को मोटी रकम दी है. इंडिया टुडे के मुताबिक, दीपिका को 10 करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान किया गया है.
करियर के नजरिए से ये वक्त दीपिका पादुकोण के लिए काफी एक्साइटिंग है. फिल्म्स के अलावा एक्ट्रेस के पास कई बिग ब्रैंड्स भी हैं.
इंटरनेशनल लेवल पर एक्ट्रेस ने बीते कुछ समय में दीपिका पादुकोण ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. फीफा विश्व कप और पेरिस फैशन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और जल्द ही अकेडमी अवॉर्ड्स 2023 में प्रेंसेंटर बनेंगी.
दीपिका पादुकोण की पिछली रिलीज 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर मैसिव हिट साबित हुई है. ऐसे में प्रोजेक्ट के से भी मेकर्स को खासा उम्मीद है.
हाल ही में अमिताभ बच्चन फिल्म के सेट पर एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान घायल हो गए थे. उन्होंने अपने ब्लॉग पर उसी के बारे में साझा किया था