Deepika Padukone Debut: शाहरुख नहीं सलमान खान संग दीपिका पादुकोण करतीं डेब्यू, इसलिए ठुकराया था ऑफर
दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम से बॉलीवुड में कदम रखा था. लेकिन ये क्या आपको पता है कि शाहरुख के संग नहीं बल्कि दीपिका सलमान खान के संग डेब्यू कर सकती थीं.
दरअसल पूरा मामला ये है कि दीपिका पादुकोण को सबसे पहले सलमान खान ने बॉलीवुड में डेब्यू करने का ऑफर दिया था.दीपिका ने खुद इसका खुलासा किया था.
सालों बाद एक इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण ने इसका खुलासा किया था. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर दीपिका ने सलमान खान संग डेब्यू करने से क्यों इंकार कर दिया?
दीपिका ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि उस वक्त सलमान खान ने उनके अंदर पोटेंशियल देखा था. हालांकि, उस वक्त दीपिका एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं.
दीपिका ने ये भी कहा कि सलमान खान के संग हमेशा से उनका रिश्ता काफी खूबसूरत रहा. दीपिका ने कहा कि हमेशा वो सलमान खान की आभारी रहेंगी, क्योंकि वही पहले शख्स थे जिन्होंने फिल्म ऑफर की थी
दीपिका ने आगे कहा कि तब मैंने मॉडलिंग की शुरुआत की थी. ये किसी ट्रैजिडी से कम नहीं है कि उस वक्त मैं काम करने के लिए तैयार नहीं थी.
दीपिका ने आगे कहा कि देखिए उसके 2 साल बाद मैंने ओम शांती ओम से डेब्यू कर लिया. सलमान खान ने जिस वक्त मेरे अंदर की क्षमता देखी थी, शायद उस वक्त मैं खुद के बारे में इतना नहीं समझ पाई थी.
दीपिका कहती हैं कि उन्हें उम्मीद है कि एक न एक दिन वो सलमान खान के संग जरूर काम करेंगी. फैंस भी दीपिका और सलमान को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित रहते हैं.